Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अधिवक्ता निरंजन कुमार महतो के द्वारा रंगदारी नहीं देने के कारण बुधवार की सुबह उसकी कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि अधिवक्ता निरंजन कुमार कोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहे थे तभी मनोज महतो अपने साथियों के साथ पहुंच गए और उससे पैसे की डिमांड की और फिर उसके साथ मारपीट करते हुए एक कुल्हाड़ी से सर पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में बलिया थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया की जमीन बेचने के पैसे को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है लेकिन अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है इस घटना के बाद से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। बेगूसराय के सांसद प्रतिनिधि सह अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और जल्द आपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की है।