Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में एक दुकानदार से चैनपुर के ही निवासी कुछ लोगों के द्वारा 2 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई है, नहीं देने पर दुकानदार को दुकान से बाहर निकाल सटर में ताला मार देने का मामला सामने आया है, पीड़ित दुकानदार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम मसोई के निवासी सुंदर सेठ के पुत्र प्रकाश सेठ ने बताया है, चैनपुर बाजार में सुषमा पांडे पिता स्वर्गीय हरिहर पांडे से एक दुकान की खरीद की गई थी, सुषमा पांडे के द्वारा दुकान में पूर्व से रह रहे किरदार से दुकान खाली कराते हुए, उसकी चाबी प्रकाश सेठ को सौंप दी गई, दुकान को अपने तरीके से प्रकाश सेठ बनवा रहे थे।
तभी चैनपुर के ही निवासी गिरजा पांडे रामाधार पांडे दोनों के पिता स्वर्गीय भागवत पांडे, अरुण पांडे पिता गिरजा पांडे एवं प्रभात पांडे विनय कुमार पांडे दोनों की पिता अरुण पांडे सभी लोग पहुंचे और गाली गलौज करते हुए दुकान बंद करने के लिए करने लगे और कहने लगे कि यह दुकान उनके स्वर्गीय चाचा जी की है प्रकाश सेठ के द्वारा अगर नहीं खरीदा जाता तो वह दुकान फ्री में ही आरोपित सभी 5 लोगों की हो जाती।
दुकान चलाना चाहते हो तो 2 लाख रुपए दो, जब प्रकाश सेठ के द्वारा पैसे देने से इनकार किया गया तो जान से मारने की धमकी देते हुए अरुण पांडे के द्वारा प्रकाश सेठ को गाली गलौज कर दुकान से बाहर निकाल दिया गया और शटर गिराकर उस में ताला लगा दिया गया।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया गाली गलौज और धमकी देकर रंगदारी मांगने और दुकान में ताला मारने के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर मामले में जांच करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपियों के गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।