Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि युवक सोमनाथ लहु सावंजी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के मंगेडवेडा थाना क्षेत्र के भालवनी गांव का रहने वाला है और पाल डीलक्स नामक कोच से सिलीगुड़ी से सोना लेकर पटना जा रहा था, पटना में ही इस सोने की डिलीवरी किसी को देनी थी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जावेद ने बताया कि बायसी एसडीपीओ की अगुवाई में बायसी व चेकपोस्ट की पुलिस नियमित जांच में जुटी हुई थी इसी दौरान यह सोने के साथ युवक की गिरफ्तारी हुई है, गिरफ्तार युवक ने अभी तक खुद के मैच चंद्र रुपए के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य कर रहा था पहली बार सिलीगुड़ी से सोना लेकर पटना पहुंचने जा रहा था सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं पाए जाने पर गिरफ्तार युवक ने अभी तक खुद के महज चंद रुपये के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक सोना पहुंचाने का कार्य कर रहा था।
पहली बार सिलीगुड़ी से सोना लेकर पटना पहुंचाने जा रहा था सोना के संबंध में कोई कागजात भी आरोपित ने भी पेश नहीं किया और न ही अभी माल देने वाले अथवा जिन्हें डिलीवरी देना था, उनका नाम नहीं बताया है युवक के आरंभिक बयान से भी पुलिस इत्तफाक नहीं रखती है और इस मामले से हर संभावित बिंदुओं पर जांच चल रही है, पुलिस युवक के पास से बरामद मोबाइल को भी खंगालने में भी जुटी हुई है, वही हाल के वर्षों में इतनी मात्रा में सोने की बड़ी खेप की यह पूर्णिया में पहली बरामदगी है।