Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिउर मानपुर में बीते 23 जुलाई 2024 को विद्यालय की जमीन पर कब्जा करने के दौरान हुई फायरिंग मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार युवक की पहचान राशिद खान पिता सजीमुल्ला खान ग्राम बिउर के निवासी के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया ग्राम बिउर में स्थित हाई स्कूल के मैदान में कुछ जमीन ग्राम बिउर के निवासी पिंटू साह पिता राम रतन साह के द्वारा अपनी बताई जा रही थी, उस जमीन पर कब्जा करने को लेकर 23 जुलाई 2024 को पिंटू साह के पक्ष से उसी गांव के निवासी राशिद खान, शहजाद खान, ग़ालिब खान, रेसाद खान पहुंचे और तबातोड़ फायरिंग करते हुए पूरे गांव में दशक फैला दिए।
जब सूचना पर पुलिस पहुंची तो सभी लोग भाग निकले, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, सुबह के पहर गुप्त सूचना के आधार पर राशिद खान को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 102