Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिउर मानपुर में स्थित संत साबिर हाई स्कूल से बिते 6 दिसंबर को पढ़ने गई नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक छात्रा को बरामद कर लिया गया है, जबकि बहला फुसलाकर भाग ले जाने वाले युवक को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि 6 दिसंबर की सुबह 10 बजे चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक नाबालिक छात्रा संत साबिर हाई स्कूल बिउर मानपुर में पढ़ने गई थी जहां से एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाया गया था मामले को लेकर पीड़ित छात्रा की मां ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिक छात्रा को बरामद कर लिया है, जबकि छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक भी गिरफ्तार हो चुका है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया नाबालिक छात्रा को युवक के द्वारा बहला फुसलाकर मुंबई ले जाया गया था, छात्रा को बरामद कर लिया गया है उसके साथ ही आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिक छात्रा को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने के बाद, न्यायालय के आदेश के आधार पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया, वही गिरफ्तार आरोपित युवक को न्यायालय में उपस्थित करवाने के लिए ले जाया जा रहा है, न्यायालय के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।