Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धरहरा में मारपीट पैसों की छिनौती आदि का मामला सामने आया है मामले को लेकर चैनपुर थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्यामलाल राजभर पिता गोपाल राजभर के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट छिनौती जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल आदि मामले में चिंता देवी पति रामभरोसे राम के द्वारा आवेदन देते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें उनके द्वारा बताया गया है उनके भसूर अशोक राय बाइक से होली में सामान लेने के लिए जा रहे थे, तभी गांव के मुन्ना राजभर पिता गोपाल राजभर अशोक राय से 50 रुपए जबरन मांगने लगे भसूर अशोक राय के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो मुन्ना राजभर के द्वारा गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर लप्पड़ थप्पड़ किया गया, लोगों द्वारा बीच बचाव करते हुए मामले को सुलझा दिया गया।
इसके बाद 26 मार्च को चिंता देवी अपने पति एवं गोतनी अनीता देवी के साथ हाटा इलाज कराने के लिए जा रहे थे उसे दौरान मुन्ना राजभर श्याम देव राजभर श्यामलाल राजभर तीनों पिता गोपाल राजभर और अमित राजभर पिता मुन्ना राजभर सभी ग्राम धरहरा के निवासी टेंपो रोककर गाली गलौज करते हुए सभी लोग साथ मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान साड़ी खींच देने से महिला अर्धनग्न हो गई उस दौरान श्यामदेव राजभर के द्वारा गले से चेन छीन ली गई जबकि महिला के पति रामभरोसे राम से 50 हजार रुपए भी छीन लिया गया, और धमकी दिया गया थाने में केश करोगे तो जान मार देंगे।
2 दिन बाद दोबारा फिर जब वह चैनपुर थाने पहुंचकर शिकायत करने के लिए आने लगे तो लोगों के द्वारा घेर कर गाली गलौज करते हुए भगा दिया गया, काफी छुपते छुपाते हुए तीन दिन बाद चैनपुर थाना पहुंचकर मामले को लेकर शिकायत की गई।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया महिला एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट पैसे की छिनौती आदि मामले में दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए श्यामलाल राजभर पिता गोपाल राजभर को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।