Home चैनपुर बिउर: हत्या के मामले में आरोपितों के घर झारखंड पुलिस ने की...

बिउर: हत्या के मामले में आरोपितों के घर झारखंड पुलिस ने की कुर्की जब्ती

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिउर में हत्या के मामले में फरार चल रहे हैं दो आरोपितों के घर झारखंड से पहुंची पुलिस ने चैनपुर पुलिस के सहयोग से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

कुर्की जब्ती की कार्रवाई से जुड़ी जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस टीम के एसआई नागेंद्र कुमार एवं एसआई ओमप्रकाश के द्वारा बताया ग्राम बिउर के निवासी अयाज खान पिता सफीक खान एवं अजहर खान पिता इमरान खान उर्फ इबरार खान दोनों ग्राम बिउर के निवासी के ऊपर झारखंड के जिला हजारीबाग थाना लोहसिंगहना में हत्या के मामले को लेकर 32/18 कांड दर्ज है, दोनों लोग बीते 5 वर्षों से लगातार फरार चल रहे हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”52″ order=”desc”]

जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार चैनपुर पुलिस का सहयोग से उनके घर पर छापेमारी की गई कुछ समय पूर्व न्यायालय में आत्मसमर्पण को लेकर दोनों आरोपितों के घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था, मगर दोनों लोगों के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]

जिसके उपरांत न्यायालय से प्राप्त आदेश के आधार पर मंगलवार 19 दिसंबर को चैनपुर पुलिस के सहयोग से अयाज खान एवं अजहर खान के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है अयाज खान के घर से सामानों की बरामद की हुई है, जबकि अजहर खान के घर में कोई भी सामान मौजूद नहीं था, कुर्की जब्ती की कार्रवाई करने के उपरांत चैनपुर थाने में अन्य कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए सामान को जब्त कर झारखंड ले जाया जा रहा है, मौके पर झारखंड पुलिस के कांस्टेबल भी मौजूद रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”78″ order=”desc”]

Exit mobile version