Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इसिया में पड़ोस के लोगों के द्वारा एक महिला के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर घायल महिला ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिनके द्वारा मारपीट के साथ-साथ सोने के चेन छीन लेने के आरोप लगाएं गए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम इसिया की निवासी रीता देवी पति सुरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया है, वह अपने नवनिर्मित मकान की साफ सफाई कर रही थी, उस समय पड़ोस के रहने वाले योगेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय रामभोग सिंह एवं उनकी पत्नी सत्यभामा देवी के द्वारा आकर गाली गलौज किया जाने लगा जब गाली गलौज का विरोध किया गया तो उनके द्वारा मारपीट कि जाने लगी मारपीट के क्रम में योगेंद्र सिंह के द्वारा गले में पहने गए महिला के सोने का चेन भी छीन लिया गया, जिसकी सूचना चैनपुर थाने में आकर महिला के द्वारा दी गई, जिसके बाद चैनपुर पुलिस के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में महिला का इलाज हुआ है।
मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया मारपीट के मामले में महिला से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, आरोपित के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।