Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायल व्यक्ति अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत है और अरवल से ड्यूटी कर बुलेट मोटरसाइकिल से अपने घर पलैया लौट रहा था, जैसे ही नौरू गुमटी के समीप पहुंचा अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे, तभी व्यक्ति से मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया इसी में नोक झोक हुआ जिसमें अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमे व्यक्ति को तीन गोली लगी और गंभीर रूप से घायल हो गया।
वही अपराधी बुलेट मोटरसाइकिल एवं इसके पास जो भी सामान था उसे लेकर फरार हो गए तभी एक टेंपो चालक उसी रास्ते से जा रहा था, व्यक्ति द्वारा जोर-जोर से चिल्लाया गया और टेंपो को रुकवाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा, टेंपो चालक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
सुचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, घायल युवक के पिताजी पंपी शर्मा हम पार्टी के नेता हैं और जीतन मांझी के बहुत करीब माने जाते हैं जिले में उद्योगपतियों में भी उनका नाम आता है वही घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।