Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तार घुसपैठिए की पहचान बंगलादेश के जिनाईदाह जिले के नरीकेल बरियां थाना क्षेत्र के बुजीबाला गांव निवासी आनादी बाला के पुत्र नृपेंद्रनाथ बाला के रूप में की गई है, जो अपना नाम बदल कर आकाश विश्वास के रूप में सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव निवासी के रूप में रह रहा थापिछले साल पंछोर गांव निवासी चांदनी कुमारी से विवाह कर लिया था वहीं गांव में चांदनी बंगाली क्लीनिक की स्थापना कर लोगों का इलाज भी कर रहा था इतना ही नहीं वह पत्नी के पते के आधार पर न केवल मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने में कामयाब हुआ बल्कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, बैंक खाता और वोटर आईडी भी बनवा लिया।
एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि बगैर वीसा और पासपोर्ट के उक्त बंगलादेशी युवक सीतामढ़ी में रह रहा था वह शिवहर में अपना नया ठिकाना बनाने के प्रयास में लगा था लेकिन पकड़ा गया कहा कि मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल की जाएगी, थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि उसकी मोबाइल के काल डिटेल और उसके पास से बरामद विजिटिंग कार्ड के आधार पर जांच की जाएगी, वही बंगलादेशी नागरिक की घुसपैठ ने शासन-प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए है।