Home कुदरा एटीएम कार्ड बदलकर भाग रहा जालसाज गिरफ्तार

एटीएम कार्ड बदलकर भाग रहा जालसाज गिरफ्तार

ns news

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एटीएम कार्ड से पैसे निकाल कर आ रहे व्यक्ति के कार्ड बदलकर भाग रहे को जालसाज गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है, उसके पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं, गिरफ्तार युवक की पहचान रोहतास शिवसागर थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र हजारी कुमार यादव के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुदरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है, बताया जा रहा है कि कुदरा के भभुआ रोड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से लेकर गांव के निवासी अखिलेश कुमार पैसा निकाल रहे थे इसी दौरान आरोपित धोखाधड़ी से पुराने एटीएम कार्ड से उनके एटीएम कार्ड को बदलकर भागने लगा इस दौरान वहां मौजूद कुदरा थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया।

भागने के दौरान आरोपित के कुछ चोटें भी आई थी जिसे पुलिस ने सीएचसी भेजकर उपचार कराया वही आरोपित के साथ उसके सहयोगी भी थे जो एटीएम के बाहर रेकी कर रहे थे लेकिन मौका मिलते हुए वह भाग निकले, पुलिस ने आरोपी के पास से जो एटीएम कार्ड बरामद किया गया उसमें भारतीय स्टेट बैंक के 7, पंजाब नेशनल बैंक के 3, इलाहाबाद बैंक के 1 और फिनो बैंक का 1 एटीएम कार्ड शामिल है इसके अलावा उसके पास एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल के साथ 840 रूपए नगद बरामद हुए हैं।

Exit mobile version