Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरिगावां में दरवाजे पर लगी एक बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया है काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिलने की स्थिति में बाइक स्वामी द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक चोरी से जुड़ी जानकारी देते हुए धर्मेंद्र कुमार पिता शिवमूरत प्रसाद ग्राम खरिगांवा ने बताया निजी कार्य से वह ग्राम रुपिन गए हुए थे, जहां से वापस अपने घर पहुंचे 10:30 बजे रात के करीब दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ी किए और घर के अंदर चले गए सुबह 4:30 बजे के करीब जब वह जागे और घर के बाहर निकले तो उस दौरान दरवाजे पर मोटरसाइकिल नहीं थी।
काफी खोजबीन की गई आसपास पता लगाया है, पुछताछ किया गया मगर कोई भी जानकारी नहीं मिली इन्हें पूर्ण विश्वास है कि अज्ञात चोरों के द्वारा इनके काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45- RO835 चुरा लिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया बाइक चोरी मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।