Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर ब्लॉक से बिल्कुल सटे एक नवनिर्मित मकान के सामने खड़ी बाइक पर चोरों के द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है मामले को लेकर बाइक स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में ग्राम दामोदरपुर के निवासी मुरली साह के द्वारा बताया गया है की यह मूल रूप से चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दामोदरपुर के निवासी हैं वर्तमान में ब्लाक के बगल में स्थित धर्म कांटा के दक्षिण तरफ नया मकान बनाकर रहते हैं, 20 फरवरी की दोपहर 2 बजे के करीब यह भभुआ से वापस लौटने के बाद अपने नवनिर्मित मकान के सामने अपनी डिस्कवर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR45 C 6179 खड़ी किए थे।
- दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार अधिवक्ता की कर दी हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में गैर-विशिष्ट घोषित
जब घर से यह किसी काम से बाहर निकले तो दरवाजे पर बाइक नहीं खड़ी थी, जिसके बाद आसपास लोगों से इनके द्वारा पूछताछ की गई, जब कोई भी जानकारी नहीं मिली तो आसपास के क्षेत्रों में अपने स्तर पर पता लगाया गया मगर बाइक नहीं मिली, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इनकी बाइक चोरी कर ली गई है, थक हार कर यह चैनपुर थाना पहुंचकर मामले से संबंधित शिकायत किए है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बाइक चोरी होने से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।
- दोस्त की हत्या कर थाने पहुंच आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
- उत्तमनगर में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का हुआ खुलासा, 4 गिरफ्तार