Home कैमूर कार व घर से 159 बोतल शराब के साथ चालक व महिला...

कार व घर से 159 बोतल शराब के साथ चालक व महिला गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग स्थान से शराब बरामद किया है, पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 126 बोतल शराब बरामद किया है वहीं थाना क्षेत्र के बढूपर गांव निवासी महेंद्र राम की पत्नी मिनता देवी को 33 शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”78″ order=”desc”]

इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि रविवार को जीटी रोड पर उसरी मोड़ के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली गई  जिसमें से 750 एमएल की 126 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड शराब बरामद किया गया,जिसकी कुल मात्रा 94 लीटर थी।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”82″ order=”desc”]

जिसके बाद कार चालक संतोष कुमार पिता हरिहर प्रसाद ग्राम माइल पकड़ी थाना बिदुपुर, जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि चालक शराब लेकर यूपी से वैशाली जा रहा था। वही पुलिस ने शनिवार की रात थाना क्षेत्र के बदूपुर गांव में महेंद्र राम की पत्नी मिनता देवी को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। घर से 33 पीस शराब बराबर किया गया है। गिरफ्तार कर लिया और दोनों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ जेल भेज दिया गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”80″ order=”desc”]

Exit mobile version