Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतक चार भाईयों में चंदन सबसे छोटा था अभी शादी इनमें से किसी की नहीं हुई थी बहन के यहां राखी बंधवाने जाने की खुशी एक पल में ही गम में तब्दील हो गई, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, जिस घर में अभी बहु आने का इंतजार हो रहा था बड़े भाई पिंटू की शादी विवाह की बात चल रही थी इस दौरान सहोदर छोटे भाई की अर्थी उठ गई, इस घटना से पहले तीन भाई बहन के यहां राखी बंधवाने पहुंच चुके थे चौथे भाई चंदन बुधवार की शाम तक पहुंचने वाले थे एक साथ चारों भाइयों के कलाई में राखी बांधने की बहन गुड़िया की हसरत पूरी नहीं हो सकी।
बताया जाता है कि तीन दिन पहले इंजीनियर छात्र एक सीमेंट कंपनी के मैनेजर के साथ अयोध्या दर्शन पूजन करने गए थे वहां से लौटकर बनारस में कंपनी की मीटिंग में भाग ले शाम को टाटा लौटना था होटल में खाना खाने जाने के वक्त रात्रि 12 बजे के आसपास पिकअप गाड़ी से बाइक की सीधी टक्कर हो गई जिसके चलते इंजीनियर चंदन समेत दोनों लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर लाया गया जहां इलाज शुरू करने से पहले ही चिकित्सकों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया वही कंपनी के मैनेजर का इलाज चल रहा है।