उनके साथ जा रहे अन्य श्रद्धालु किसी तरह पहाड़ी से उतरकर घटना की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई, गुप्ता धाम से लौटने के क्रम में पहडीया घाटी संकरा होने के कारण श्रद्धालु का पैर फिसल गया जिससे 60 फीट नीचे चट्टान पर गिर गए, इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रात होने कारण पुलिस को घाटी से शव नहीं निकाल पाई है।