Home मोहनिया अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बालक की मौत

अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बालक की मौत

Bihar:  मोहनियां अनुमंडल के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमदुमा-कुढ़नी पथ पर मंगलवार की सुबह अपनी मां के साथ टहल रहा एक बालक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृत बालक की पहचान जीतू कुमार के रूप में हुई है जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौड़ा ग्राम निवासी धूरिहर कुमार बिंद के पुत्र बताये जा रहे है। घटना के सम्बंन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक अपनी मां के साथ नाना के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए अपने ननिहाल नुआंव प्रखंड के दुमदुमा पंचायत के हरिहरपुर डेरा आया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

वही मंगलवार की सुबह अपनी मां आशा देवी के साथ दुमदुमा कुढ़नी पथ पर टहल रहा था। इसी बिच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ स्थानीय थाना को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  पिकअप तथा चालक कमलेश राय पिता स्वर्गीय जीतन राय ग्राम दुमदुमा को पकड़कर थाने लाई। बच्चे की मां द्वारा थाने में दिए आवेदन के आलोक में अग्रेतर करवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह राठौर की बेटी पर अपराधियों ने किया एसिड अटैक

भीषण अगलगी में 30 घर जलकर हुए खाक, कई मवेशियों की मौत

चचेरी साली के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में जीजा गिरफ्तार

दारोगा पर किशोर के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का आरोप, दारोगा सस्पेंड,

छेड़खानी का विरोध करने पर अपराधी ने 3 बच्चों की माँ को मारा गोली, घायल

लालू यादव द्वारा दिए गए बयान पर प्रशांत किशोर का पलटवार

एक बुजुर्ग ने मासूम बच्चे के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, आरोपी गिरफ्तार

परना पंचायत में खुदाई मे प्रकट हुआ स्वयंभु शिवलिंग, लोगों की उमड़ रही भीड़

चोरो ने कई आभूषण दुकानों का शटर काट किया लाखों की चोरी

कर्ज के पैसे वापस माँगने पर भाई एवं भतीजे ने गोली मार कर दी महिला की हत्या

आपको बता दे की बीते 7 जुलाई को हरिहरपुर डेरा निवासी शिवजी बिंद की ठनका से मौत हो गयी थी। उस समय वे खेत में काम कर रहे थे। वे जीतू के नाना थे। उन्हीं के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए मां के साथ आया था। इस तरह परिवार अभी एक दुःख से उबर ही नही पाया था कि दूसरे दुःख आ गया। धुरिहर कुमार बिंद के दो पुत्रों में जीतू बड़ा था। छोटे भाई मनीष कुमार की उम्र दो वर्ष बताई जा रही है। घटना के सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मृत बालक की मां आशा देवी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में पिकअप को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराने को सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अग्रेतर करवाई कर रही है।

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version