Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नैनपुरा में गोलीबारी एवं मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार आरोपी ग्राम नैनपुरा के निवासी सद्दाम अंसारी पिता स्वर्गीय मैनुद्दीन अंसारी बताए गए हैं, जिनके ऊपर आर्म्स एक्ट के मामले में चैनपुर थाना में कांड संख्या 264/18 ग्राम नैनपुरा के निवासी इसुमोहम्मद अंसारी पिता स्वर्गीय नियाज मोहम्मद अंसारी के द्वारा दर्ज करवाई गई थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि बीते 25 सितंबर 2018 की रात इसुमोहम्मद अंसारी अपने दरवाजे पर सोए हुए थे, उस दौरान जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही 6 लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए इसुमोहम्मद के ऊपर गोली चला दी गई थी, इसुमोहम्मद को गोली पैर, जांघ, हाथ, पंजा एवं अन्य जगह पर लगी थी और इसुमोहम्मद वही अचेत अवस्था में गिर गए थे।
गोली की आवाज सुनकर सभी परिवार घर के बाहर निकले तो गांव के ही 6 लोगों को मौके पर से भागते परिजनों ने देखा, घायल का इलाज करवाने के उपरांत मामले में चैनपुर थाने में सभी आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी पुर्व में हो चुकी थी, एक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया गाली गलौज मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी सद्दाम अंसारी पिता मोहम्मद मैनुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।