Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव में स्थित श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव मंदिर में चली आ रही पुरानी परंपरा के मुताबिक भादो की प्रथम सोमवारी पर भारी संख्या में कांवरियों के द्वारा वाराणसी से गंगाजल लाकर गंगाजल से अभिषेक किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए मंदिर के कार्यकर्ता बलदाऊ सिंह पटेल ने बताया, सैकड़ो वर्षों से चली जा रही परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम अमांव में स्थित श्रीदयाल नाथ स्वामी महादेव पर भादो की प्रथम सोमवारी गंगाजल से जलाभिषेक के लिए शनिवार की सुबह ही भारी संख्या में कांवरिया चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से वाराणसी पहुंचे शाम के पहर गंगाजल लेकर लोग पैदल यात्रा शुरू किए जो रविवार की देर रात ग्राम अमांव पहुंचे सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त से ही जलाभिषेक का कार्य प्रारंभ हुआ जो दोपहर तक चलता रहा।
जलाभिषेक करने वाले लोगों में यूपी के चंदौली सैयदराजा दुर्गावती चैनपुर सहित अन्य क्षेत्र के लोग शामिल रहे, रात में हवन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालु सहित ग्राम अमांव के काफी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लिए हैं।