पूर्णिया (बिहार): जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत बुधवार को पूर्णिया पहुंचे और कसबा प्रखंड स्थित गढ़बनैली हाई स्कूल मैदान में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए नए संवैधानिक संशोधन बिल का समर्थन करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में सही कदम है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रशांत किशोर ने कहा – “संविधान निर्माताओं ने शायद यह नहीं सोचा होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने बड़े भ्रष्टाचारी हो जाएंगे कि जेल जाने के बावजूद पद नहीं छोड़ेंगे। ऐसे हालात को देखते हुए यह बिल जरूरी है, ताकि कोई भी नेता जेल से सत्ता न चला सके।”
राजद और तेजस्वी पर हमला
पीके ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने खुद स्वीकार कर लिया है कि राजद लाठी वाली पार्टी है। उन्होंने कहा – “हम पहले से कहते आ रहे हैं कि राजद की पहचान लाठी-डंडे और कट्टे से रही है। जब इनकी सरकार थी तो अपहरण, लूट और रंगदारी ही बिहार की पहचान बन गई थी। सच को देर तक छुपाया नहीं जा सकता।”
बाढ़ पीड़ितों की राहत पर सवाल
नीतीश सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सात हजार रुपये देने के ऐलान पर भी प्रशांत किशोर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 20 साल में भी बिहार की बाढ़ समस्या का समाधान नहीं हुआ। “2008 के कोसी पीड़ित अब तक राहत से वंचित हैं। सीमांचल से लेकर भागलपुर-मुंगेर तक बाढ़ हर साल नेताओं और अफसरों की कमाई का जरिया बन चुकी है। जल संसाधन विभाग सबसे बड़ा उगाही विभाग बन गया है।”
वाटर ग्रिड का विजन
प्रशांत किशोर ने बिहार में बाढ़ समस्या के स्थायी समाधान के लिए वाटर ग्रिड योजना का खाका भी पेश किया। उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर गंडक-कोसी समेत तमाम पुराने प्रोजेक्ट खत्म कर एक ‘वाटर ग्रिड’ तैयार किया जाएगा। इसके जरिए उत्तर बिहार की नदियों का अतिरिक्त पानी जलजमाव झेल रहे मध्य बिहार और सूखाग्रस्त दक्षिण बिहार तक पहुंचाया जाएगा।