Home पूर्णिया भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों का नहीं: पीएम मोदी

भारत में भारत का कानून चलेगा, घुसपैठियों का नहीं: पीएम मोदी

भारत में घुसपैठियों का कानून नहीं चलेगा: पूर्णिया से पीएम मोदी की चेतावनी

भारत में घुसपैठियों का कानून नहीं चलेगा: पूर्णिया से पीएम मोदी की चेतावनी

पूर्णिया, बिहार: पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्णिया की धरती से घुसपैठियों को सीधी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “राजद और कांग्रेस कान खोलकर सुन लें, जो भी घुसपैठिया है उसे बाहर जाना ही होगा। भारत में घुसपैठियों की मनमानी नहीं चलेगी, यह मोदी की गारंटी है।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि घुसपैठ पर ताला लगाना एनडीए की जिम्मेदारी है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके शासन में सीमांचल सबसे पिछड़ा बना रहा, माताएं-बहनें असुरक्षित रहीं। आज डबल इंजन सरकार में जीविका दीदी जैसी महिलाएं लखपति बन रही हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद को केवल अपने परिवार की चिंता है, जबकि “मोदी के लिए आप ही परिवार हो, सबका साथ-सबका विकास ही हमारा लक्ष्य है।”

पीएम मोदी ने पूर्णिया में 40 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें मखाना बोर्ड की स्थापना, पूर्णिया एयरपोर्ट का शुभारंभ, चार ट्रेनों का उद्घाटन और गरीब महिलाओं को आवास योजना के तहत घर की चाबी देना शामिल रहा।

सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच से पीएम मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि बिहार अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने लालू-राबड़ी शासन पर तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले कोई विकास नहीं हुआ था, जबकि आज बिहार रिकॉर्ड बना रहा है।

 

Exit mobile version