Bihar, पूर्णिया: बनमनखी से लगातार छठी बार भाजपा विधायक बने कृष्ण कुमार ऋषि पर मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। बनमनखी थाना क्षेत्र के रामपुर फरसाही निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि सड़क पर साइड न देने को लेकर विधायक और उनके अंगरक्षक ने नाम व जाति पूछकर उसके साथ मारपीट की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवक का आरोप सामने आते ही मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर भाजपा विधायक पर कार्रवाई की मांग की।
अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा— “बीजेपी सबसे बड़ी जातिवादी और धार्मिक कट्टरपंथी पार्टी है। इनके नेता सत्ता के नशे में चूर हैं और जाति पूछकर युवक की पिटाई की गई।”
विधायक कृष्ण कुमार ऋषि का पलटवार
विधायक ऋषि ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा— “यह पूरा मामला मनगढ़ंत है। किसी मारपीट की घटना घटित नहीं हुई। सांसद पप्पू यादव समाज में द्वेष फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है, जबकि पप्पू यादव खुद बाहुबली छवि वाले हैं और किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।”
पुलिस की प्रतिक्रिया
इस मामले में बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा पहले एक लिखित आवेदन दिया गया था। जांच की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि इसके बाद पीड़ित ने स्वयं लिखित रूप में आपसी समझौता होने की सूचना दी।
राजनीतिक तापमान बढ़ा
एक तरफ युवक का आरोप, दूसरी तरफ विधायक का खंडन और तीसरी ओर पप्पू यादव की तीखी प्रतिक्रिया—इन सबके कारण मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। पप्पू यादव द्वारा डिप्टी सीएम से कार्रवाई की मांग किए जाने के बाद अब प्रशासनिक हलकों में भी इस घटनाक्रम को गंभीरता से देखा जा रहा है।