Home पूर्णिया राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एक बार फिर विवादों के घेरे...

राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एक बार फिर विवादों के घेरे में, सौतन पहुंची थाना

Bihar: पूर्णिया जिले के रुपौली विधान सभा क्षेत्र की पूर्व विधायक व राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती एक बार फिर से विवादों के घेरे में है। इस बार उनकी सौतन गुड़िया मंडल के द्वारा मारपीट, जान से मारने की धमकी देने एवं  मोबाइल छीनने जैसे आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है। वही आवेदन मिलते ही पुलिस के द्वारा मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है। गुड़िया मंडल ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है की शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बीमा भारती अपने सहयोगियों के साथ भवानीपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या नौ भवन देवी टोला स्थित आवास पर पहुंची और थार गाड़ी की चाबी मांगने लगीं। गुड़िया मंडल के अनुसार चाबी उनके पति अवधेश मंडल के पास थी। यह बात बताने पर बीमा भारती आग बबूला हो गई और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सौतन गुड़िया मंडल
सौतन गुड़िया मंडल

वही बीमा भारती के साथ आए उनके सहयोगी संजय कुमार, पंकज कुमार और बिजली कुमार ने उनका हाथ पकड़ जबरन मोबाइल छीन लिया एवं जाते वक्त मोबाइल फेंक सभी वहां से चले गए। उन्होंने यह भी बताया है कि पूर्व में भी बीमा भारती उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज कर चुकी हैं। आवेदन के अनुसार, घटना के दौरान मौजूद अशोक शर्मा की पुत्री गुड़िया शर्मा को बीमा भारती ने चप्पल से पीटा और धमकी दी कि अगर वह गुड़िया मंडल के साथ उनके घर में सोई तो जान से मरवा देगी। गुड़िया शर्मा ने भी बीमा भारती और उनके सहयोगियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि इस पूरे मामले के पीछे रामचंद्र मंडल का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि रामचंद्र मंडल आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे वरीय अधिकारियों से शिकायत करेंगी। वही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पूर्णिया पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को जब वे अपनी थार गाड़ी लेने आई थी, उस वक्त उनके साथ पुलिस अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। बीमा भारती ने कहा कि यह सब उनके खिलाफ साजिश है और दुर्भावनापूर्ण तरीके से उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।

 

Exit mobile version