Home चैनपुर तिलक में जा रहे लोगों के वाहन पर पथराव पैसों की छिनौती...

तिलक में जा रहे लोगों के वाहन पर पथराव पैसों की छिनौती FIR

संकेतिक तस्वीर

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हरसू ब्रह्म धाम चौक के समीप तिलक चढ़ाने जा रहे हैं लोगों के वाहन पर पथराव मारपीट और पैसों की छिनौती की बात सामने आई है मामले में पीड़ित परिवार द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए नामजद शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आवेदन में ग्राम शेरपुर के निवासी बल्केश्वर सिंह पिता स्वर्गीय नौवीं सिंह ने बताया है वह अपने गांव शेरपुर से 19 अप्रैल की रात 8 बजे अपनी पुत्री का तिलक चढ़ाने के लिए जा रहे थे तभी हरसू ब्रह्म चौक के पास बाइक पर सवार दानिश अरबाज अंसारी पिता सरफराज अंसारी बीच रास्ते में खड़ा था, साइड मांगने पर गाली गलौज करने लगा जब गाली गलौज का विरोध किया गया तो दानिश अरबाज अंसारी ने फोन पर तनयास अंसारी पिता मोहिउद्दीन अंसारी, राजा खान पिता नजजु खान, मोसिम खान पिता समुल्ला खान, सहित कुछ अज्ञात लोगों को बुलाकर गाड़ी के ऊपर पथराव और लाठी डंडा राॅड से हमला करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और मारपीट की गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”50″ order=”desc”]

मारपीट के दौरान राजा खान ने गाड़ी में तिलोत्तत्सव के खर्च के लिए रखे गए 20 हजार रुपए छिन लिए गए, तनयाश अंसारी के द्वारा लोहे के राॅड से किए जा रहे प्रहार से गाड़ी में बैठा एक बच्चा घायल हो गया, वही मौके पर मोसिम अंसारी ने बलकेश्वर सिंह के गले में पहने गए सोने के चैन को छीन लिया, इस हमले में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, सभी लोग चैनपुर गाजीमियां रौजा के निवासी हैं, शादी समारोह रहने के कारण थाने में पहुंचकर आवेदन नहीं दिया गया था शादी बीतने के बाद थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”56″ order=”desc”]

Exit mobile version