Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शौच को गई एक 17 वर्षीय छात्रा को गांव के ही एक लड़के के द्वारा बरगलाकर भाग ले जाने का मामला सामने आया है मामले को लेकर चैनपुर थाने में नाबालिक के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा नाबालिक को बरामद कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के इसिया पंचायत के एक गांव के रहने वाली छात्रा 22 फरवरी 2024 की तिथि को दोपहर 3 बजे के करीब घर से शौच के लिए निकली थी, शाम हो जाने के बाद भी जब घर वापस नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हुए और खोजबीन की जाने लगी, काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही एक लड़के के द्वारा बहला फुसलाकर छात्रा को भगा ले जाया गया है।
इसके बाद परिजनों के द्वारा तत्काल संबंधित युवक के घर पहुंच गया और पूछताछ की जाने लगी जिस पर लड़के के परिजनों के द्वारा संबंधित लड़के के मोबाइल पर फोन करके पूछताछ किया गया और आस्वासन दिया गया जल्द लड़की को बुलवाकर उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा, इसके बाद परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए छात्रा की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई गई।
इस मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा बताया गया लड़का और लड़की दोनों नाबालिक हैं, लड़की के परिजनों की तरफ से प्राप्त आवेदन पर कांड संख्या 67/24 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए छात्रा को बरामद कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच कराने के बाद 164 के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया जाएगा, न्यायालय के निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।