Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में शनिवार को नगर पंचायत हाटा के क्षेत्रांतर्गत वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 कुल 15 माह के लिए सैरातो की नीलामी खुले डाक के माध्यम से अपराह्न 3:00 बजे शुरू की गई जो लगभग 5:00 बजे तक चारों राउंड में संपन्न हुई, उक्त बंदोबस्ती शिव मूरत बिंद के नाम से 30 लाख 12 हजार में संपन्न हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सैरातो की बंदोबस्ती के लिए 10 लोगों के द्वारा खुले डाक के माध्यम से बोली लगाई जाने शुरू की गई, न्यूनतम डाक बोली की राशि 3,26,310 रुपए रखी गई थी, डाक में हिस्सा लेने वाले लोगों से 10% राशि जमानत के रूप में जमा करवाई गई थी, सैरात की बंदोबस्ती डाक बोली के दौरान मौके पर ईओ दिनेश दयाल लाल, चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल, उप चेयरमैन प्रदीप कुमार केसरी एवं कार्यालय के अन्य कर्मी रुचिका जयसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
जानकारी देते हुए चेयरमैन रमेश कुमार जायसवाल ने बताया चार राउंड में हाटा नगर पंचायत के सैरातो की बंदोबस्ती संपन्न हुई है, प्रथम राउंड में 3,26,310 से शुरू हुई बोली 10 लाख तक पहुंची, जबकि द्वितीय राउंड में सीधे 30 लाख तक पहुंच गई, चौथे राउंड में शिव मूरत बिंद के द्वारा 30 लाख 12 में 31 मार्च 2025 तक 15 महीना के लिए सैरातो की नीलामी ली गई है, नियमानुसार 12 घंटे के अंदर सैरात नीलामी की 100% राशि कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है, सैरात नीलामी संपन्न होने के उपरांत अन्य डाक में हिस्सा लेने वाले लोगों की जमानत राशि वापस कर दी गई है।
नगर पंचायत हाटा के माध्यम से चुंगी वसूली के लिए जो दर निर्धारित किए गए हैं वह इस प्रकार हैं, तीन चक्का वाहन प्रतिदिन 10 रुपए, चार चक्का वाहन प्रतिदिन 20 रुपए, ट्रक बड़ा प्रतिदिन 100 रुपए, ट्रैक्टर प्रतिदिन 25 रुपए, प्रति ठेला प्रतिदिन 10 रुपए, 1109 मिनी बस प्रतिदिन 30 रुपए, बस प्रतिदिन 40 रुपए, नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित गुमटी से प्रतिदिन 10 रुपए, टोकरी प्रतिदिन 5 रुपए, बोरा प्रतिदिन 5 रुपए, ट्रक मीडियम प्रतिदिन 50 रुपए, डीसीएम एवं बोगा प्रतिदिन 50 रुपए, जीप प्रतिदिन 20 रुपए, भूसी ट्रक प्रतिदिन 100 रुपए, भूसी पिकअप का प्रतिदिन 50 रुपए, भूसी ट्रैक्टर प्रतिदिन 50 रुपए लिया जाएगा।