Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विउर संत साबिर हाई स्कूल में पढ़ने गई एक नाबालिक छात्रा को एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर कर भाग ले जाने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर नाबालिक के मां द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए कारवाई की गुहार लगाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिक के मां द्वारा बताया गया है उनकी 16 वर्षीय पुत्री संत साबिर हाई स्कूल की छात्र है 6 दिसंबर 2023 सुबह 10 बजे विद्यालय जाने के नाम पर घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी घर न लौटने की स्थिति में परिवार वाले काफी चिंतित हुए।
आसपास सहित सहेली व अन्य रिश्तेदारों में जानकारी ली जाने लगी लगभग एक हफ्ते तक काफी खोजबीन के बाद यह पता चला कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया के निवासी आशीष पांडे उर्फ निखिल पांडे पिता आलोक पांडे के द्वारा शादी की नीयत से बहला फुसलाकर भाग ले जाया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।