पुलिस ने तस्कर के पास से 200 ML 220 पीस कुल 44 लीटर शराब बरामद करते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया, इस संबंध में थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस महदाइच चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान कर रही थी उसी समय तस्कर बाइक पर शराब आते समय पकड़ा गया, मेडिकल जाँच के लिए धंधेबाज को जेल भेज दिया जाएगा।