Bihar: कैमूर। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर मतदान सामग्री और ईवीएम का वितरण सोमवार की शाम तक पूरा कर लिया गया। भभुआ पटेल कॉलेज में भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए जबकि महाराणा प्रताप कॉलेज में मोहनिया और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदानकर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराई गई। सामग्री प्राप्त करने के बाद सभी मतदानकर्मियों की टीमें अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हो गईं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सामग्री वितरण से पहले कैमूर डीएम और एसपी ने मतदानकर्मियों तथा पुलिस बलों को सतर्कता और सुरक्षा से जुड़े विस्तृत निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी मतदाता को मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर मोबाइल फोन के संग्रहण की व्यवस्था की गई है।
इस बार कैमूर जिले के सभी 1484 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि पूरे मतदान प्रक्रिया की रियल-टाइम निगरानी की जा सके। जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं।
चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समय
रामगढ़, मोहनिया (अनुसूचित जनजाति) और भभुआ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा।
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा।
कैमूर में कुल मतदान केंद्र — 1484
203 रामगढ़ – 446 मतदान केंद्र
204 मोहनिया (अ.जा.) – 354 मतदान केंद्र
205 भभुआ – 354 मतदान केंद्र
206 चैनपुर – 430 मतदान केंद्र
विधानसभा वार उम्मीदवारों की संख्या
203 रामगढ़ – 06 उम्मीदवार
204 मोहनिया (अ.जा.) – 12 उम्मीदवार
205 भभुआ – 08 उम्मीदवार
206 चैनपुर – 22 उम्मीदवार
इस तरह कैमूर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
मतदाताओं की कुल संख्या — 11,74,335
पुरुष मतदाता – 6,21,024, महिला मतदाता – 5,50,291, ट्रांसजेंडर मतदाता – 07, सेवा मतदाता – 3013 है।