Home चैनपुर रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा जय श्रीराम के गुंजा से भक्तिमय बना वातावरण

रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा जय श्रीराम के गुंजा से भक्तिमय बना वातावरण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का भव्य व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, पूरा हाटा बाजार भगवा ध्वजों और तिलंगियों से पटा हुआ दिखा, हजारों की संख्या में मौजूद रामभक्त भगवा ध्वजा के साथ-साथ अपने सिरों पर भगवा गमछा भी बांध जय श्री राम के नारे लगाते रहे, रामभक्तो के लगाये जा रहे जय श्रीराम के नारों से हाटा गूंज उठा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भीषण गर्मी और तेज धुप के बावजूद रामभक्तों का उत्साह देखते ही बनी, जैसे जैसे दिन का तापमान बढ़़ता गया लोगों की भीड़ भी बढ़ती गई, हाटा और आस पास के गांवों से लगातार लोगों की भीड़ हाटा जुटती रही, इसके साथ ही हाटा के आसपास के अन्य गांव से निकल गई श्री रामनवमी पर शोभायात्रा हाटा में निकाली गई शोभायात्रा में आकर शामिल हो गई, जिसके बाद जुलूस को पूरे हाटा बाजार में भ्रमण करवाया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]

इस शोभा यात्रा के दौरान रथ पर राम दरबार की झांकी निकाली गई, तो दूसरी तरफ भगवान शिव का तांडव एवं उनके गण के द्वारा शोभायात्रा के दौरान नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसे देखकर लोग आनंदित हो उठें, इस शोभा यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी साथ ही मौके पर चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता एवं चांद चैनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार थानाध्यक्ष विजय प्रसाद मौजूद रहे, वही जुलूस के दौरान किसी तरह कोई परेशानी उत्पन्न ना हो जिसे लेकर बाजार में कुछ समय के लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”41″ order=”desc”]

वहीं रामनवमी के अवसर पर हाटा में निकाली गयी शोभा यात्रा में चैनपुर विधानसभा के पुर्व भाजपा विधायक बृजकिशोर बिंद भी शामिल हुए, शोभा यात्रा में विधायक के पहुँचते ही लोगों में ऊर्जा का संचार हो गया और पूरा हाटा जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा, मौके पर नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश जायसवाल सहित दिलीप उपाध्याय, संदीप उपाध्याय, विजय चौरसिया, भारत सोनी, राजकुमार जायसवाल, दिलीप जायसवाल, पैक्स अध्यक्ष पप्पू सिंह, अजीत श्रीवास्तव, डिंपल जायसवाल, दिनेश सोनी, बिट्टू केसरी, चंदन केसरी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”114″ order=”desc”]

Exit mobile version