Bihar: अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की शाम शादीपुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है। जंहा आंधी-पानी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई एवं तीनों का शव भी धू-धूकर जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता-पिता व पुत्री तीनों मिलकर खेत में चना की फसल काट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश आने पर बचने के लिए कुछ दूरी पर पुआल के टाल की ओट में छिप गए। जहां आकाशीय बिजली गिरने से पुआल में आग लग गई, जिसमें मौत के बाद तीनों का शव भी जल गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतकों में शादीपुर गांव निवासी अवधेश यादव, उनकी पत्नी राधिका देवी एवं पुत्री रिंकू कुमारी हैं। जिसके बाद घटनास्थल पर आग देख लोगों की भीड़ जुट गई एवं लोगों ने आनन-फानन में डायल 112 व अग्निशमन विभाग को सूचना दिया, पुलिस व दमकल कर्मियों ने पहुंचकर बारिश के बीच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक तीनों का शव काफी जल चुका था, जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम खराब होने के कारण परिवार के तीनों सदस्य चना की कटनी करने में जुटे थे, तभी तेज आंधी-बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से यह दर्दनाक घटना हो गई।
वही ग्रामीणों ने बताया कि इसी 25 अप्रैल को रिंकू कुमारी की शादी थी। तीन बेटियों की पूर्व में शादी हो चुकी है। एक बेटा था, जिसकी मौत भी चार-पांच साल आग लगने से हो गई थी। शादीपुर स्थित घर पर इस परिवार में अब कोई नहीं बचा। एक साथ पति-पत्नी व पुत्री की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। जिन लोगों ने भी इस मंजर को देखा उनका कलेजा दहल उठा, शोरगुल से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।
Post Views: 35