Home अरवल सगाई के लिए जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, पत्नी-पुत्री...

सगाई के लिए जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, पत्नी-पुत्री सहित 13 लोग जख्मी

Bihar: अरवल, पटना-औरंगाबाद NH-139 पर बनिया विगहा गांव के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक एवं आटो की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो जाने का मामला सामने आया है, जबकि वही 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे है, जो सगाई समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस सड़क हादसे में लड़की के पिता सतेंद्र साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जनकारी के अनुसार परासी थाना क्षेत्र के मसूदा गांव से आटो पर सवार होकर परिवार के 14 सदस्य सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। किंजर सूर्य मंदिर में सतेंद्र साव की पुत्री सिंपल कुमारी की सगाई थी। गांव का ही चालक दिव्यांग रणधीर कुमार आटो चला रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsसगाई की खुशी में सभी महिलाएं शादी के गीत गाते हुए आटो पर जा रही थी, वही जैसे ही ऑटो बनिया विगहा गांव के पास पंहुचा की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें लड़की के पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि शेष 13 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर ग्रामीण एवं डायल 112 की पुलिस टीम घटनासथल पर पहुंची एवं सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से 8 लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया है। घायलों में मसूदा गांव की लड़की सिंपल कुमारी, उसकी मां कांति देवी, समेत गुड़िया देवी, कोमल कुमारी, सोनमती देवी, आशीष कुमार, रणधीर कुमार , चालक रणधीर कुमार के अलावा औरंगाबाद जिले के रफीगंज निवासी अशोक साव, रेशम कुमारी , रीता देवी शामिल हैं। 

दरसल सगाई समारोह पालीगंज थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी पप्पू साव के पुत्र पिंटू के साथ संपन्न कराया जाना था। पूरी तैयारी के साथ किंजर सूर्य मंदिर वर पक्ष के लोग भी पहुंच चुके थे। वही घटना की सूचना के बाद एसडीओ ओमप्रकाश, डीएसपी कृतिकमल, परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति, सदर थाना अध्यक्ष अली साबरी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पहुंच घटना का जायजा लिया। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वह खलासी है, जो गाड़ी चला रहा था। घटना के बाद काफी देर तक NH पर आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने हंगामा व प्रदर्शन भी किया।

 

 

Exit mobile version