Bihar: पटना, प्रदेश के अलग-अलग मुस्लिम नुमाइंदों के द्वारा वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के सिलसिले में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की गई और उनके सामने अपना पक्ष रखा गया। जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा कहा गया कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद शुरू से ही अकलियतों के हर मुद्दे को लेकर सक्रिय रहे हैं। वे किसी भी धार्मिक मामले में सरकारी दखलंदाजी के खिलाफ रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नेता प्रतिपक्ष के द्वारा कहा गया कि वक्फ संशोधन से मुस्लिमों के साथ-साथ अन्य लोगों पर सरकार के निर्णय का असर पड़ेगा और गलत नजीर स्थापित होगी। तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी मोदी-नीतीश एनडीए की इस गैर संवैधानिक, गैर जरूरी प्रस्तावित संशोधन बिल जो की मुल्क के सेक्युलर ताने-बाने को तोड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के मक़सद से लाया गया है। उसका जोरदार विरोध करती है।
तेजस्वी यादव ने आये हुए डेलीगेशन को तसल्ली देते हुए कहा कि हम सभी उनके साथ हैं और किसी कीमत पर इसको संसद से पारित नहीं होने देंगे और इस लड़ाई को सभी फोरम पर लड़ेंगे। आगे उन्होंने कहा की अफसोस है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस बिल के समर्थन में हैं।
Post Views: 98