Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार युवक की पहचान ओमप्रकाश कुमार के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने आवेदन देते हुए थाने में बताया है 22 जुलाई 2024 दोपहर 3 बजे के करीब पड़ोस के रहने वाले ओमप्रकाश कुमार इनकी 13 वर्ष से पुत्री को पड़ोस के ही रहने वाले एक व्यक्ति के खाली घर, उस घर के सभी लोग रोपनी के लिए गए हुए थे, उसमें जबरन ले जाया गया और मुंह में कपड़ा ठुस कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, शाम के वक्त जब नाबालिग के परिवार खेत से काम करके घर लौटे तो पूरी घटना की जानकारी नाबालिग के द्वारा अपने मां को दी गई।
जिसके बाद इस बात की शिकायत उसके परिजनों से की गई तो उक्त लोगों के द्वारा केश करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे, काफी बचते बचाते हुए एक सप्ताह के बाद चैनपुर थाने में पहुंचकर आवेदन दे कर शिकायत की गई है।
इस मामले की जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया पूरा मामला 22 जुलाई की है लगभग 1 सप्ताह बाद मामले में शिकायत प्राप्त हुई, नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि नाबालिग का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है।