Bihar: जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में गुरुवार की दोपहर खेत में सब्जी तोड़ने गई एक नाबालिग को बंधक बना दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में पीड़िता के बयान पर शुक्रवार को गढ़ी थाना में FIR दर्ज कर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए आरोपित युवक सुमन खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही कागजी प्रक्रिया पूरा कर नाबालिग को शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जंहा मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद नाबालिग का कोर्ट में बयान कराया जाएगा। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे नाबालिग घर के पास ही खेत में सब्ज़ी तोड़ने गई थी। इसी दौरान सुमन खरवार के द्वारा नाबालिग को पकड़ लिया गया एवं उंसके मुंह में कपड़ा बांधकर पास के झाड़ी में ले जाकर उंसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। स्वजन के अनुसार तीन घंटा तक नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया है। घटना की जानकारी तब हुई जब काफी देर तक नाबालिग सब्ज़ी लेकर वापस घर नहीं लौटी, जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई। खोजबीन के दौरान ही झाड़ी में युवक को पकड़ा गया।
इस दौरान मौके से युवक फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को धर-दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर गढ़ी थाना प्रभारी अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के बयान और परिजन के आवेदन देने के बाद आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। नाबालिग का मेडिकल जांच कराया गया है। कोर्ट में नाबालिग का बयान कराया जाएगा। उंसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 136