Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर में एक महिला के साथ हुऐ मारपीट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान श्याम सुंदर बिंद पिता स्वर्गीय बिहारी बिंद के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया ग्राम शेरपुर में नाली के विवाद को लेकर अंती देवी पति राजू बिंद के साथ गांव के ही श्याम बिहारी बिंद, सोनू बिंद, कुसुम देवी, संजय बिंद, प्रेम देवी आदि लोगों के द्वारा मारपीट की गई थी, मामले को लेकर महिला अंती देवी के द्वारा आवेदन दिया गया था।
प्राप्त आवेदन पर प्राथमिक दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी, मगर सभी लोग फरार चल रहे थे, सूचना के आधार पर रविवार की सुबह श्याम सुंदर बिंद को उन्होंने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।