Home चैनपुर मारपीट मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालवीर बिंद

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपुर से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान बालवीर बिंद पिता वासुदेव बिंद के रूप में हुई है जो ग्राम शेरपुर के निवासी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsज्ञात हो की 28 मई 2025 की शाम 6:30 के करीब ग्राम शेरपुर के निवासी शंकर बिंद पिता रामचंद्र बिंद जो बारात करने के लिए जा रहे थे, उस दौरान शेरपुर उसरा कॉलोनी के समीप कुछ लोगों के द्वारा घेरकर जमकर मारपीट की गई थी, जिसमें वह बेहोश होकर वहीं पर गिर गए थे स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उक्त मामले में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालवीर बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया, मारपीट के मामले में कांड संख्या 278/25 दर्ज हुई थी, जिसमें बालवीर बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, गिरफ्तार आरोपी बालवीर बिंद को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Exit mobile version