Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हालांकि मतदान के दौरान मतों की रुझान की बात की जाये तो शुरुआती दौर में 1 से 2 राउंड तक शिवेश कुमार आगे रहे, इसके बाद मतों की गिनती के दौरान मनोज राम ने बढ़त बनाते हुए शिवेश कुमार को पछाड़ दिया, और जहां एक बार बढ़त बनने शुरू हुए तो यह बहुत आखरी राउंड तक बरकरार रहा। बात की जाए सासाराम संसदीय क्षेत्र में कुल मतों की संख्या की तो सासाराम संसदीय क्षेत्र में कुल डाले गए वोटों की संख्या 10 लाख 79 हजार 856 है, जिसमें मनोज कुमार 599070 वोट लाकर जीत हासिल किए हैं।
जबकि दूसरे स्थान पर भाजपा के शिवेश कुमार रहे जिन्हें 492177 वोट प्राप्त हुआ है, तीसरे स्थान पर बसपा के संतोष कुमार रहे जिन्हें 45491 वोट प्राप्त हुआ है, चौथे नंबर पर अमित कुमार अंबेडकर जिन्हें 2823 वोट प्राप्त हुआ है, पांचवें नंबर पर उजारन मुसहर जिन्हें 2616 वोट प्राप्त हुआ है, छठे नंबर पर नंदलाल राम जिन्हें 1956 वोट प्राप्त हुआ है, सातवें नंबर पर पूनम देवी जी ने 2634 वोट प्राप्त हुआ है, आठवें नंबर पर बनारसी दास जिन्हें 4498 प्राप्त हुआ है, जबकि 9 में नंबर पर संतोष कुमार खरवार जिन्हें 4817 वोट प्राप्त हुआ है वही दसवें नंबर पर शिव शंकर राम को 8009 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के जीत की घोषणा के बाद कैमूर निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपते हुए जीत की बधाई दी गई है।