Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे चिराग पासवान ने कहा कि अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आने की समीक्षा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए की बैठक में होगी। वही विपक्ष द्वारा चंद्राबाबू नायडू तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से संपर्क साधने की चर्चा पर चिराग पासवान के द्वारा कहा गया की विपक्ष की कोशिश जनादेश के अपमान की है। लेकिन उन्हें भरोसा है कि विपक्ष को अपने प्रयास में निराशा हाथ लगेगी। सरकार के गठन में लोजपा की भूमिका के सवाल पर उनके द्वारा कहा गया कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ले रहे हैं। इससे ज्यादा खुशी की बात लोजपा रामविलास के लिए और कुछ नहीं हो सकती है। इस मौके पर अरुण भारती, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संजय पासवान भी उपस्थित थे।