Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवक की मौत कैसे हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अपने घर से निकलने के बाद युवक रात को वापस नहीं लौटा। सुबह में गांव से करीब 1 किलोमीटर दक्षिण बधार में रखे पुआल के ढेर के पास उसे मृत पाया गया।
वही मामले से सम्बंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक अक्षय कुमार के नेतृत्व में गांव में पुलिस टीम को भेजा गया, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत युवक की एक उंगली में खरोंच मात्र है। उसे छोड़कर शरीर के किसी भी हिस्से में कोई कटे-फटे या चोट का निशान नहीं देखा गया। युवक की मौत कैसे हुई इसको लेकर पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।