Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जंहा बारात में खाना खाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के क्रम में कुछ लोगों के साथ मारपीट भी हुई थी। उस समय मामले को किसी तरह समझा बुझा कर शांत करा दिया गया था। वही लड़की का भाई अपनी बहन को विदाई करवाने के लिए देवी बीघा गांव पहुंचे थे। इसी दौरान गांव की पांच लोगों ने मिलकर लड़की के भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया ।मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही मेरे पिता घटनास्थल पहुंचकर समझा बूझकर मामले को शांत कर रहे थे। इसी दौरान गांव के लोग अचानक मेरे पिता पर ही टूट पड़े और मेरे पिता के साथ ही मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान मेरे पिता की मौत हो गई। इसके बाद पांचो आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
घटना की जानकारी तुरंत पकरीबरामा थाना प्रभारी अजय कुमार को दी गई। जहां घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को बाराती में भोजन को लेकर विवाद हुई थी और जब लड़की के भाई देवी बीघा पहुंचे तो मारपीट लड़की के भाई के साथ की जा रही थी बीच बचाव करने पहुंचे एक अधेड़ की मौत हो गई है। इस पूरे मामला की जांच की जा रही है। पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगा है।