Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वहीं घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की मानें तो जिस लड़की से मृतक प्रेम करता था उससे एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था और देर रात प्रेमी उस लड़की से मिलने पहुंचा था। जिसके बाद नाराज प्रेमिका के परिजनों ने इस वारदात को अंजान दे दिया। ये भी बताया जाता है कि 6 माह पूर्व प्रेम प्रसंग के इस विवाद को सुलझा भी लिया गया था। जिसके बाद प्रेमी मृतक युवक दिवाकर कुमार पंजाब चला गया था और वह एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था। इसी बीच यह बड़ी घटना घटित हो गई।
मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल प्रेमी को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं सदर SDPO आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।