Bihar: सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार तख्त टोला गांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या कर देने का मामला सामने आया है। वही युवक का शव पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक कुआं से बरामद किया है। मृतक की पहचान मढ़ौरा थाने के बरदहिया रामचक गांव निवासी भरत राउत के 20 वर्षीय पुत्र रंजन राउत के रूप में की गई है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाने के रामचक गांव के युवक का प्रेम प्रसंग भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव की एक लड़की से चल रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिससे मिलने युवक गुरुवार की शाम में तरवार में पहुंचा था। जंहा से उसका शव पुलिस ने शुक्रवार को कुआं से बरामद किया है। मृतक के भाई विजय ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब 7:00 बजे से ही रंजन घर से लापता था। उसकी खोजबीन में स्वजन लगे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि उसका भाई जिस लड़की से प्रेम कर रहा था उससे मिलने गया था। इसके बाद विजय अपने स्वजन के साथ अपने भाई के संबंध में और जानकारी हासिल किया तो पता चला कि उसकी हत्या कर शव को प्रेमिका के घर के समीप ही कुआं में फेंक दिया गया है।
जिसके बाद घटना की सुचना भेल्दी पुलिस को दिया गया। घटना की सूचना होने पर पुलिस दलबल के साथ कुआं के पास पहुंची। वहां स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान विजय ने अपने भाई के रूप में किया। इसके बाद स्वजन में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस इस मामले मे प्रेमिका के घर के तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Post Views: 157