Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के ग्राम सरपनी में भूमि विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडा और लोहे की पाइप से पीटकर की गई हत्या मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा दर्ज कराई गई FIR पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में सुनील राम पिता बबन राम एवं दीपक राम पिता गोरख राम के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें की 23 मई 2024 की दोपहर जमीन बंटवारे को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के दौरान सुनील राम एवं दीपक राम के द्वारा परिवार के ही सदस्य रामायण राम पिता किशोर राम के साथ मारपीट की गई थी, मारपीट के क्रम में सुनील राम एवं दीपक राम के द्वारा लोहे के पाइप से रामायण राम के सर पर मर गया था जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं अचेत होकर गिर गए और मुंह से झाग निकलने लगा था, परिजन इलाज के लिए हाटा बाजार के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए, जहां से गम्भीर स्थिति देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, वहां भी युवक की बिगड़ते स्थिति को देख चिकित्सकों के द्वारा ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, बताया जा रहा है।
वाराणसी ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों के द्वारा जब जांच किया गया तो उस समय युवक मृत अवस्था में था जहां से शव को भभुआ सदर अस्पताल लाया गया और चैनपुर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के निगरानी में पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस ने मृतक के पिता किशोर राम के फर्द बयान पर FIR दर्ज की, जिसमें सुनील राम एवं दीपक राम पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए गए थे।
वहीं इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में घायल रामायण राम पिता किशोर राम की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, मामले में मृतक के पिता किशोर राम के द्वारा दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी छापेमारी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।