Home दुर्गावती दुर्गावती व यूपी एसटीएफ टीम ने डीसीएम ट्रक से पकड़ा एक करोड़...

दुर्गावती व यूपी एसटीएफ टीम ने डीसीएम ट्रक से पकड़ा एक करोड़ 68 लाख का गांजा, 5 तस्कर गिरफ्तार

बरामद गांजा

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस व यूपी एसटीएफ की टीम ने डीसीएम ट्रक से 6 क्विंटल 68 किलो गांजा बरामद किया है, पुलिस ने 5 तस्कर को गिरफ्तार किया है गांजा तस्करों के पास से 7 मोबाइल, एक स्कार्पियो व एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार तस्कर

जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में की गई, तस्कर उड़ीसा से डीसीएम ट्रक के अंदर अदरक की आड़ में 6 क्विंटल 68 किलो का गांजा अंदर छिपाकर कैमूर के दुर्गावती स्थित एक होटल पर डील करने वाले थे, जब्त गांजा की कीमत लगभग एक करोड़ 68 लाख रुपए बताई जा रही है।

गिरफ्तार तस्करों में पहला मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी प्रदीप कुमार, दूसरा रांची जिले के नामकोम थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी योगेश तिर्की, तीसरा दया निधि कुमुडा गांव बंधपोड़ा थाना मचकुंडा जिला कोड़ापुत उड़ीसा एवं चौथा व पांचवा तस्कर धीरज कुमार, नकुल कुमार दोनो गांव हरनाथ कुंडी थाना गजराजगंज जिला भोजपुर आरा के बताए जा रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ फ़ैज़ अहमद खान ने बताया कि यूपी एसटीएफ टीम द्वारा कैमूर पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई कि कर्मनाशा के पास सरहिंद होटल पर गांजा की डील होने वाली है, जिसके बाद उनके नेतृत्व में मोहनिया थानाध्यक्ष और दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने पुलिस बल की टीम व यूपी एसटीएफ की सहायता से सरहिंद होटल पहुंचकर निशानदेही के आधार पर स्कार्पियो व डीसीएम ट्रक में बैठे 5 लोग गिरफ्तार कर लिया।

जिसके बाद डीसीएम ट्रक की तलाशी ली गई तो 6 क्विंटल 68 किलो गांजा बरामद किया गया, वहीं मौके पर पुलिस के द्वारा 7 मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो व एक मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने लाया गया, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Exit mobile version