Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर पुलिस के द्वारा बस में बैठ कर जा रहे एक युवक को 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किये जाने का मामला सामने आया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान आलोक रंजन कुमार उर्फ कल्लू के रूप में की गई है जो ग्राम भेलमा थाना कुदरा के निवासी बजरंगी पासवान का पुत्र बताया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की मोहनिया से यूपी की ओर जा रही एक मिनी यात्री बस नंबर संख्या यूपी 67 एटी 2762 में सवार एक युवक के द्वारा बैंग में गांजा ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस जीटी रोड पर वाहनों की जांच शुरू कि जांच के क्रम में उक्त बस आते दिखाई दिया। जिसे रोककर तलाशी लेने पर एक काला रंग का बैग पाया गया। पुलिस के द्वारा पुछताछ किया गया तो पता चला कि वह बैंग बस में सवार आलोक रंजन कुमार का है उस बैंग की तलाशी लेने पर 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।
Post Views: 126