Home मोहनिया दोहरे राशन कार्ड का लाभ उठा रहे 4211 लाभुकों का दूसरे राज्यों...

दोहरे राशन कार्ड का लाभ उठा रहे 4211 लाभुकों का दूसरे राज्यों से नाम हटा

फर्जी राशन कार्ड

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्ड का बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, अनुमंडल क्षेत्र के मोहनिया, कुदरा, दुर्गावती, रामगढ़ एवं नुआंव प्रखंड में ऐसे फर्जी कार्डधारियों का पता चला है जो अपने गृह प्रखंड के अलावा दूसरे राज्यों से भी राशन कार्ड बनवा कर सरकारी योजना का उठाव कर रहे थे जिससे सरकार को हर वर्ष करोड़ों रुपए का चूना लगता था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अनुमंडल कार्यालय मोहनिया
अनुमंडल कार्यालय मोहनिया

मोहनिया के एसडीएम राहुल कुमार की जांच में 4221 लाभुकों का नाम सामने आया है जो फर्जी राशन कार्ड पर दूसरे राज्यों में भी जन वितरण प्रणाली की दुकान से अनाज का उठाव करते थे, एसडीएम की इस कार्रवाई में अब तक 4870 राशन कार्ड की जांच की गई है जिसमें 4221 फर्जी लाभुकों का नाम पता चला है जो अपने गृह प्रखंड के संबंधित पंचायतों की जन वितरण प्रणाली की दुकान के अलावा दूसरे राज्यों से भी राशन कार्ड बनवा कर लाभ ले रहे थे।

अब तक मोहनिया के 1050 फर्जी कार्ड धारियों का पता चला है वही कुदरा के 410, दुर्गावती के 480, रामगढ़ के 550, दुर्गावती के 2380 कार्ड धारियों की जांच की गई है इसमें कुल 4870 कार्ड धारियों में से 4211 फर्जी लाभुकों का नाम सामने आया है शेष 659 राशनकार्ड धारियों की जांच की जा रही है।

वहीं जिन राशन कार्डधारियों का नाम उजागर हुआ है उनका दूसरे राज्यों का राशन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है, अब उन्हें सिर्फ अपने गृह प्रखंड की जन वितरण प्रणाली से ही राशन मिल पाएगा, एसडीएम राहुल कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर वैसे राशन कार्ड की जांच की जा रही है जिनके आधार सीडिंग में गड़बड़ी थी, अनुमंडल क्षेत्र के 948 राशन कार्ड में कुछ त्रुटियां थी जिसके कारण राशन कार्डधारी राशन के लाभ से वंचित थे, इसमें पत्नी की जगह पति का नाम, पिता की जगह पुत्र का नाम, पुरुष की जगह महिला का नाम था।

Exit mobile version