Home दुर्गावती जीटी रोड पर कार्रवाई में दो अलग-अलग जगहों से 1510 लीटर शराब...

जीटी रोड पर कार्रवाई में दो अलग-अलग जगहों से 1510 लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों से पुलिस के द्वारा 1510 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जानकारी के मुताबिक डिड़खिली टोल प्लाजा के समीप एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम एवं दुर्गावती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टाटा 407 गाड़ी में लदे अलग अलग ब्रांड का 1103 लीटर शराब बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना में शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर
दुर्गावती थाना में शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर

1510 liters of liquor recovered from two different places in action on GT Road, three arrested

Three smugglers have been arrested by the police after recovering 1510 liters of English liquor from different places under Durgavati police station area of Kaimur district. On the basis, two smugglers have been arrested after recovering 1103 liters of liquor of different brands loaded in Tata 407 vehicle.

गिरफ्तार लोगों में चालक ओमवीर सिंह पिता श्यामलाल ग्राम व थाना अक्षयनेरा जिला आगरा एवं सह चालक हरेंद्र पिता महावीर सिंह गांव रडाऊ थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा का बताया जा रहा है।

Among the arrested people, driver Omvir Singh, father Shyamlal village and police station Akshaynera district Agra and co-driver Harendra father Mahavir Singh village Radau police station Kharkhoda district Sonipat, Haryana is being told.

वहीं दूसरी तरफ पिपरिया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे पर दुर्गावती पुलिस ने एक पिकअप से 319 लीटर शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर अंकित प्रसाद पिता माहगो प्रसाद ग्राम राजपुर मलाव थाना राजपुर जिला रोहतास का बताया जा रहा है। इसके पास से पुलिस ने 8 पीएम का 37 कार्टून कुल 1776 पीस यानी कि 319 लीटर शराब बरामद कर एक एंट्रा पीकप को जब्त कर लिया है।

On the other hand, Durgavati police recovered 319 liters of liquor from a pickup on the National Highway near Pipariya Mor and arrested a smuggler. Arrested smuggler Ankit Prasad’s father is being told of Mahgo Prasad village Rajpur Malav police station, Rajpur district Rohtas. From this, the police have seized 37 cartoons of 8 PM, a total of 1776 pieces i.e. 319 liters of liquor and confiscated an Entra Peek.

थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया कि शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कैमूर एसपी के निर्देश पर जारी है, गिरफ्तार किए गए तस्करों के ऊपर प्रतिबंधित शराब तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

SHO Sanjay Kumar told that continuous action against liquor smugglers is going on on the instructions of Kaimur SP, action is being taken against the arrested smugglers by registering an FIR in the case of banned liquor smuggling.

Exit mobile version