Home चैनपुर 54 पेटी शराब बरामद के मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने...

54 पेटी शराब बरामद के मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी युवक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान बरामद किए गए 54 पेटी शराब का मुख्य तस्कर जो कि लंबे समय से फरार था, जिसे गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है, गिरफ्तार युवक ग्राम बराढी़ के निवासी झल्लन सिंह के पुत्र रिंटू उर्फ राजेश सिंह बताएं गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तारी युवक
गिरफ्तारी युवक

Police arrested the absconding accused in the case of recovery of 54 boxes of liquor

The main smuggler, who was absconding for a long time, recovered 54 boxes of liquor recovered during a raid conducted by the police on the basis of secret information in village Dobri of Chainpur police station area of Kaimur district, which the police have succeeded in arresting, The arrested youth has been told as Rintu alias Rajesh Singh, son of Jhallan Singh, a resident of village Baradhi.

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बीते 22 सितंबर 2019 की तिथि को तत्कालीन थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम डोभरी में भारी मात्रा में शराब तस्करी करके रखी गई है, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी तो उस दौरान मौके पर से एक व्यक्ति ओम प्रकाश पांडे को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था, पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर खेत में बनाए गए चेंबर से 54 कार्टून कुल 2585 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किए गए थे।

On taking information related to this, it was told by Chainpur SHO Uday Bhanu Singh that on the date of 22 September 2019, the then SHO had received information that a huge quantity of liquor has been smuggled in village Dobri, the police reached the information. During that time, a person Om Prakash Pandey was caught by the police from the spot, during the interrogation, 54 cartoons, a total of 2585 bottles of English liquor were recovered from the chamber made in the field.

पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति के द्वारा बताया गया था कि यह शराब ग्राम बराढी़ के निवासी झल्लन सिंह के पुत्र रिंटू उर्फ राजेश सिंह की है, जिसके बाद पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी, कई बार छापेमारी करने के बावजूद भी रिंटु उर्फ राजेश सिंह पुलिस की पकड़ से दूर था, शुक्रवार की सुबह के गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

During interrogation, it was told by the said person that this liquor belonged to Rintu alias Rajesh Singh, son of Jhallan Singh, a resident of village Baradhi, after which the police was involved in the action by registering an FIR in the matter, despite raiding several times, Rintu alias Rajesh Singh was away from the grip of the police, on the basis of a tip-off on Friday morning, he was arrested and sent to judicial custody.

Exit mobile version