Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने एक टेंपो से भी 57 लीटर शराब बरामद किया है टेंपो चालक राहुल कुमार ग्राम बारह पत्थर ग्राम वार्ड संख्या 36, थाना डेहरी, जिला रोहतास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है बताया जा रहा है कि वह नौबतपुर से शराब लेकर डेहरी जा रहा था।
इस संबंध में माननीय थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में शनिवार को जीटी रोड पर यूपी की तरफ जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी इस दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के आरकेटी होटल के समीप एक टेम्पो से 22 लीटर शराब बरामद की गई।
बाइक में रखे बैग में 750ml के 12 बोतल रॉयल स्टैग 750ml की 10 बोतल तथा 375ml की 23 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड 180 ml की 48 पीस रेडिको, 8 पीएम शराब शामिल थी, वही टेंपो से 250 ml की पीस लेमन ब्लू देशी शराब मिली, दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।